चीन के खिलाफ अमेरिकी नीति जस-की-तस:बायडेन सरकार ने चीन की 28 कंपनियों को बैन किया, इनकी टेक्नोलॉजी के मानवाधिकार हनन में इस्तेमाल होने का आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में चीन की 31 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया था,कुछ और कंपनियों को बैन के दायरे में लाए जाने से ब्लैकलिस्ट में शामिल कंपनियों की संख्या 59 हो गई है,ब्लैकलिस्ट में जिन कंपनियों का नाम होता है, उनमें अमेरिकी निवेशकों को पैसा लगाने की इजाजत नहीं होती है

source https://www.bhaskar.com/business/news/more-chinese-companies-put-on-americas-blacklist-their-technology-is-allegedly-misused-in-human-rights-violations-128558857.html
Previous Post Next Post
Loading...