ब्रिटेन आने वाले हर व्यक्ति को टेस्ट कराना होगा, ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.84 करोड़ के ज्यादा हो गया। 6 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 19 लाख 05 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार रात एक सख्त फैसला लिया। दूसरे देशों से आने वाले नागरिकों के लिए कोविड-19 टेस्ट जरूरी कर दिया है। इसके पहले कुछ शर्तों के साथ यह नियम लागू था।

ब्रिटेन सरकार का नया फरमान

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से बाहर आते पैसेंजर्स। ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि देश में आने वाले यात्रियों को अब तभी मंजूरी मिलेगी, जब वे 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट सबमिट करेंगे। (फाइल)

ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने गुरुवार रात जारी एक बयान में साफ कर दिया कि अब दूसरे देशों से आने वाले हर नागरिक को कोविड-19 टेस्ट से गुजरना ही होगा। इनमें ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ग्रांट शेप्स ने कहा- यह नियम सोमवार से लागू होगा। सिर्फ वही रिपोर्ट मान्य होंगी जो 72 घंटे पहले जारी की गई हों। इसमें यह भी ध्यान रखा जाएगा कि पैसेंजर किस देश से आया है। अगर अराइवल पर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 10 दिन आइसोलेशन में रहना होगा।

ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार
ब्राजील में गुरुवार को संक्रमण की दूसरी लहर का सबसे घातक रूप सामने आया। यहां मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया। ब्राजीलियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, यहां अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 87 हजार 843 मामले सामने आए। एक दिन में 1 हजार 524 लोगों की मौत भी हो गई। अब हेल्थ मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि किसी भी संक्रमित के आइसोलेशन पीरियड की सख्त निगरानी की जाएगी।

ब्राजील के साओ पाउलो में कब्रिस्तान की सफाई में जुटे कर्मचारी। देश में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया है। (फाइल फोटो)

6 से 12 महीने में फिर कराना होगा वैक्सीनेशन
ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर मैट हनूक ने कहा है कि पेशेंट्स को 6 से 12 महीने के बीच फिर वैक्सिनेशन कराना पड़ सकता है। हाउस ऑफ कॉमन्स की हेल्थ कमेटी के सामने बयान में हनूक ने कहा- हम फिलहाल ये नहीं कह सकते कि जो वैक्सीन लगाई जा रही है वो कितने वक्त तक कारगर रहेगी। एक अनुमान के मुताबिक, मरीजों को 6 से 12 महीने के बीच फिर वैक्सिनेशन कराना पड़ सकता है। ब्रिटेन सरकार ने वैक्सीन के दूसरे डोज को 12 हफ्ते बाद लगाने के फैसले का बचाव किया। कहा- इससे बाकी लोगों को पहला डोज आसानी से मिल जाएगा।

इजराइल का अहम ऐलान
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि मार्च तक देश में 16 साल से ज्यादा के सभी उम्र वालों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा- हमारे पास बेहतरीन हेल्थ सिस्टम है। हम चाहते हैं कि पहले वैक्सीन बुजुर्गों को मिले। हम अपने सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे और मार्च तक 16 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेट कर देंगे।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 22,132,045 374,124 13,143,317
भारत 10,414,044 150,606 10,036,722
ब्राजील 7,961,673 200,498 7,096,931
रूस 3,332,142 60,457 2,709,452
UK 2,889,419 78,508 1,364,821
फ्रांस 2,705,618 66,565 198,756
तुर्की 2,296,102 22,264 2,172,251
इटली 2,220,361 77,291 1,572,015
स्पेन 1,982,544 51,430 N/A
जर्मनी 1,860,019 38,852 1,474,000

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases


source https://www.bhaskar.com/international/news/coronavirus-pandemic-country-wise-cases-live-news-and-update-8-january-2021-128101048.html
Previous Post Next Post
Loading...