अमेरिका के नैशविले में क्रिसमस के मौके पर धमाका, कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई आवाज

अमेरिका के नैशविले में क्रिसमस की सुबह धमाके से दहशत फैल गई। यहां टेनेसी इलाके में हुए धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई है। इस इलाके में स्थित कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टेनेसी में AT&T कम्युनिकेशन बिल्डिंग के सामने एक गाड़ी पार्क हुई थी। इस गाड़ी में अमेरिकी समयानुसार सुबह 6 बजे धमाका हो गया। पुलिस का मानना है कि ये धमाका जानबूझकर किया गया है। नैशविले के पुलिस प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा कि इस गाड़ी के इमारत के सामने खड़े होने के बाद ही संदेह हो गया था। इसके बाद अफसर ने बॉम्ब स्क्वॉड को फोन किया। दस्ता रास्ते में ही था कि धमाका हो गया।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नैशविले के टेनेसी में AT&T कम्युनिकेशन बिल्डिंग के सामने खड़ी एक गाड़ी में धमाका हुआ।


source https://www.bhaskar.com/international/news/an-explosion-took-place-in-nashville-tennessee-in-the-united-states-on-christmas-day-128051145.html
Previous Post Next Post
Loading...