बाइडेन ने कहा- इनॉगरेशन डे पर लाखों लोग नहीं जुटेंगे, वर्चुअल इवेंट्स पर फोकस करना चाहेंगे

अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। पारंपरिक तौर पर इस दिन वॉशिंगटन में लाखों लोग जुटते आए हैं, लेकिन इस बार कोरोनावायरस के खतरे के चलते यह समारोह काफी सीमित होगा। खुद बाइडेन ने इस तरफ इशारा किया है। बाइडेन के मुताबिक- हालात ऐसे हैं कि हम लाखों लोगों के जुटने का खतरा मोल नहीं ले सकते। कोशिश होगी कि वर्चुअल इवेंट्स पर ही फोकस किया जाए।

एक्सपर्ट्स की बात माननी होगी
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में प्रेसिडेंट इलेक्ट ने कहा- मैं फिर कहता हूं कि हमें अपने साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स की सलाह माननी ही होगी। इसकी वजह यह है कि हम खतरा मोल नहीं ले सकते। हमें अपने लोगों को सुरक्षित रखना होगा। इसलिए, इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वॉशिंगटन डीसी में इस बार इनॉगरेशन डे पर पहले की तरह लाखों लोग न जुटें।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब बाइडेन ने इनॉगरेशन डे के बारे में अपनी राय जाहिर की हो। उन्होंने कैम्पेन के दौरान भी कहा था कि अगर वे चुनाव जीते तो इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पहले जैसा यानी पारंपरिक नहीं होगा।

अभी उदाहरण नहीं दे सकता
बाइडेन से जब पूछा गया कि इनॉगरेशन डे पर इस बार क्या बदलाव देखने मिल सकते हैं तो उन्होंने इसकी जानकारी देने से परहेज किया। सिर्फ इतना कहा- मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा इवेंट्स वर्चुअल हो सकते हैं क्योंकि भीड़ जुटने से लोगों की सुरक्षा ही खतरे में पड़ती है। हालांकि, मैं इस वक्त इस स्थिति में नहीं हूं कि आपको प्रोग्राम के बारे में विस्तार से कोई जानकारी दे सकूं।

व्हाइट हाउस के बाहर तैयारियां
बाइडेन के इनॉगरेशन डे के लिए व्हाइट हाउस में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। यहां रोज गार्डन एरिया में स्टैंड्स बनाए जा रहे हैं। एक सूत्र के मुताबिक, मुख्य समारोह में सिर्फ 1600 लोग शामिल होंगे। इनके बैठने की व्यवस्था अलग से की जा रही है। इसके अलावा मीडिया के लिए अलग स्टैंड्स होंगे और यहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाएगी। इतना ही नहीं हर आने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस बारे में गाइडलाइन्स जल्द जारी की जा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन। बाइडेन के मुताबिक, इस बार इनॉगरेशन डे पर लाखों लोग मौजूद नहीं रहेंगे।


source https://www.bhaskar.com/international/news/us-president-elect-joe-biden-announced-plans-for-inauguration-day-127981550.html
Previous Post Next Post
Loading...