दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.68 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 62 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में पिछले हफ्ते औसतन एक लाख 80 हजार मामले सामने आए। प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन कोरोना टास्क फोर्स बना चुके हैं, लेकिन इस बीच राज्यों ने भी कमस कस ली है। कैलिफोर्निया ने अपने दो क्षेत्रों में स्टे एट होम ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
अमेरिका में दिक्कत बढ़ी
अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। हालात यह हैं कि कुछ राज्यों में तो अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। इस बारे में अमेरिकी मीडिया में खबरें भी आ रही हैं। यही वजह है कि राज्य अब सख्ती करने लगे हैं। कैलिफोर्निया ने अपने दो इलाकों में स्टे एट होम ऑर्डर यानी घर में रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस राज्य के पांच क्षेत्र ऐसे हैं जहां के अस्पतालों ने प्रशासन को बता दिया है कि उनके अस्पतालों और खासकर आईसीयू में जगह अब नहीं बची है। ऐसे में मेकशिफ्ट आईसीयू बनाए जाएं। साउथ कैलिफोर्निया और सैन जोआक्विन में तो बार, हेयर सैलून और रेस्टोरेंट्स सख्ती से बंद कर दिए हैं। हालांकि, पार्सल सुविधा मौजूद रहेगी।
फ्रांस में राहत के बाद आफत
फ्रांस में सरकार काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाने में सफल रही है। देश में लॉकडाउन किए पांच हफ्ते हो चुके हैं। इसके पहले हर हफ्ते 50 हजार मामले मिल रहे थे। अब यह आंकड़ा करीब 11 से 13 हजार के बीच आ गया है। शुक्रवार को 11 हजार 221 मामले सामने आए थे। लेकिन, शनिवार को यह बढ़े और 12 हजार 923 तक पहुंच गए। सच्चाई यह है कि एक महीने पहले से मामले कम होने शुरू हो गए थे।
ब्रिटेन वैक्सीनेशन के लिए तैयार
ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। हालांकि, अब तक सरकार ने इसके लिए कम्पलीट रोड मैप जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह क्लीनिक्स के माध्यम से शुरू किया जाएगा। देश के स्वास्थ्य सेवा यानी एनएचएस इसे लीड करेगी। मंगलवार को पहला डोज दिया जाएगा। ब्रिटेन ने करीब चार करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। एक व्यक्ति को दो डोज दिए जाने हैं। जनसंख्या 2 करोड़ है।
करीब 8 लाख डोज की पहली खेप बेल्जियम से ब्रिटेन पहुंच चुकी है। सरकार ने कहा है कि वो अपने हेल्थ वर्कर्स और ओल्डर एज होम्स पर सबसे पहले फोकस करेगी। यानी इन्हें डोज पहले दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/international/news/coronavirus-pandemic-country-wise-cases-live-news-and-update-6-december-127985038.html