स्पेनिश लीग ला लिगा के एक मुकाबले में काडिज ने बार्सिलोना को 2-1 हराया। काडिज इस सीजन में प्रमोट होकर टॉप डिविजन में आई है। उसके लिए अल्वारो जिमिनेज ने 8वें और अल्वारो नेग्रेडो ने 63वें मिनट में गोल किए। 57वें मिनट में काडिज के ही पेड्रो अल्काला ने ओन गोल किया।
बार्सिलोना को 1991 के बाद पहली बार काडिज से हार मिली है। 10 मैचों में 14 पॉइंट के साथ बार्सिलोना टेबल में 7वें नंबर पर है। सीजन में टीम अब तक चार मुकाबले हार चुकी है। वहीं इंग्लिश प्रीमियर लीग में पिछड़ने के बाद चेल्सी ने लीड्स यूनाइटेड को 3-1 से हराया। पैट्रिक बैमफोर्ड ने चौथे मिनट में गोल करके लीड्स को बढ़त दिला दी।
चेल्सी के लिए गिराउड ने 27वें, जाउमा ने 61वें और पुलिसिच ने इंजरी टाइम (90+3) में गोल किए। जीत के साथ ही चेल्सी ईपीएल टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पहली बार चेल्सी के घरेलू मैदान में फैंस को एंट्री मिली। लीग के एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-1 से हराया।
अन्य मुकाबलों के नतीजे
- मैनचेस्ट सिटी ने फुल्हम को 2-0 से हराया
- युवेंटस ने टोरिनो को 2-1 से हराया
- बायर्न म्यूनिख और लिपजिग का मैच 3-3 से ड्रॉ
- रियल मैड्रिड ने सेविला को 1-0 से हराया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/international/news/barcelona-lost-to-cadiz-after-29-years-cadiz-won-21-chelsea-top-in-epl-127988147.html